ऊपर से जेनरेटर तथा अंदर से शराब की पूरी टंकी,पुलिस केउड़े होश

पटना: शराबबंदी के बाद बिहार में स्मगलर लगातार नए-नए ढंग ईजाद करके तस्करी करने में लगे हैं. जिसमें स्वयं के शरीर को शराब टंकी बनाने से लेकर मोटरसाइकिल की टंकी में शराब की सप्लाई करते हैं. ताजा मामला जेनरेटर से संबंधित है, जो बिजली बनाने के जगह पर शराब उगल रहा है.
घटना कैमूर जिले के दुर्गावती टोल प्लाजा के नजदीक मुसहरी टोली के पास की बताई जा रही है. जहां पुलिस ने कार्रवाई के चलते डीसीएम ट्रक के ऊपर रखे डीसी जेनरेटर की तलाशी ली. तत्पश्चात, पुलिस के होश उड़ गए. ऊपर से जेनरेटर तथा अंदर से शराब की पूरी टंकी. जी हां, डीसीएम ट्रक के भीतर लदे जेनरेटर में भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी हुई.
वही पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को अरैस्ट कर लिया है. शराब को दिल्ली से बिहार के मुजफ्फरपुर भेजा जा रहा था. इसी के चलते पुलिस ने तहकीकात के चलते उसे पकड़ा. अरैस्ट ड्राइवर विकास कुमार सैदपुर गांव थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) का बताया जा रहा है. अरैस्ट क्रिमिनल ने बताया कि शराब को दिल्ली से DCM ट्रक में लोड कर मुजफ्फरपुर ले जा रहा था तथा उसे एक चक्कर लगाने के 10000 रुपए मिलते थे. वही सबसे बड़ी बात है कि शराब तस्कर होम अप्लाएंसेज तहा शेष सामग्री फ्रीज, टीवी के साथ जेनरेटर सहित घरेलू सामानों की डिलीवरी करते हैं, उन्हीं के भीतर शराब भरी होती है. जो दिल्ली से डायरेक्ट मुजफ्फरपुर भेजी जाती है. पुलिस क्रिमिनल ड्राइवर से और जानकारी निकाल रही है. पुलिस के अनुसार, दिल्ली से वाराणसी होते हुए कैमूर तथा उसके बाद ये लोग मुजफ्फरपुर मतलब उत्तरी बिहार के कई शहरों में अपनी सप्लाई करते हैं. ड्राइवर को प्रति ट्रिप के 10000 रुपये भुगतान किए जाते हैं. इस सिलसिले में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा के पास से वाहन जांच के दौरान AMTF की टीम तथा दुर्गावती पुलिस ने कार्यवाही करते हुए डीसीएम ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की है.