म्यांमार से तस्करी का नया रूट बना असम, 8 करोड़ का सोना जब्त

गुवाहाटी: राजस्व खुफिया निदेशालय और अन्य एजेंसियां सोने की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए तमाम ढंग अपना रही है। दूसरी ओर तस्करी में लिप्त तस्कर भी 'तू डाल-डाल, मैं पात-पात' की तर्ज पर नए नए हथकंडे अपना रहे हैं। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने असम में सोने की एक बड़ी खेप पकड़ी है जो म्यांमार से ऑयल के टैंकर के जरिए गुवाहाटी लाई जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, तस्करी कर असम लाए गए सोने की बाजार में कीमत 8.38 करोड़ रुपये बताई जा रही है। DRI की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया सोना 15.93 किलोग्राम है। इसकी तस्करी संगठित ढंग से की जा रही थी। तस्करों ने इसे 'गोल्ड ऑन हाईवे' कोड नाम दिया था। ये विदेशी सोना 12 मई को गुवाहाटी और दीमापुर से बरामद किया गया है।
DRI से प्राप्त जानकारी के अनुसार, म्यांमार से सोने की तस्करी के बारे में इनपुट मिला था। इसी इनपुट के आधार पर DRI ने ये कार्रवाई की है। DRI के ऑफिसरों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मणिपुर के माओ से सोना लेकर आए दो टैंकर दीमापुर और गुवाहाटी में बरामद किए गए हैं। इनपुट के आधार पर अलर्ट DRI ने इन टैंकरों पर नजर रखी और राष्ट्रीय राजमार्ग पर तलाशी के लिए रोका। DRI के ऑफिसरों ने इन वाहनों से 15.93 किलोग्राम सोना बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत 8.38 करोड़ रुपये है।