Drug Case: कारागार में बीतेगी भारती-हर्ष की रात, जाने केबी होगी बेल

मुंबई: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा अरैस्ट किए जाने के बाद रविवार को उन्हें मुंबई की किला न्यायालय (Kila Court) में पेश किया गया था, जहां न्यायालय ने ड्रग्स मुद्दे पर सुनवाई के बाद दोनों को 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब उन्हें एक दिन और कारागार में ही रहना पड़ेगा। मंगलवार को उनके मुद्दे पर सुनवाई होगी।
जी न्यूज से बात करते हुए पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अतुल सरपाण्डेय ने बताया है कि आज भारती और हर्ष की सुनवाई NDPS न्यायालय में नहीं होगी, केवल अपना रिप्लाई फाइल करेंगे। जमानत याचिका पर सुनवाई कल यानी मंगलवार को होगी। बता दें, अतुल सरपाण्डेय जो भारती-हर्ष का केस देख रहे हैं वे आज कई और मामलों में व्यस्त हैं, जिस वजह से भारती और हर्ष की सुनवाई मंगलवार के लिए टाल दी गई है।
जानकारी के अनुसार, भारती सिंह को कल्याण कारागार में शिफ्ट किया गया, जबकि हर्ष लिम्बाचिया को तलोजा कारागार में ले जाया गया। ड्रग्स केस होन के कारण जमानत याचिका किला न्यायालय में ही दाखिल की गई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शनिवार को एनसीबी ने ड्रग्स पेडलर्स से खुफिया सूचना मिलने के बाद भारती सिंह के अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा स्थित घरों में छापेमारी की थी। इस दौरान एजेंसी को 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। जिसके बाद एजेंसी ने भारती और हर्ष दोनों को दोपहर करीब 3 बजे हिरासत में ले लिया था। करीब 3 घंटे बाद एनसीबी ने भारती सिंह को अरैस्ट करने की पुष्टि की थी। जबकि हर्ष की गिरफ्तारी की पुष्टि एनसीबी ने रविवार तड़के की थी। एजेंसी के अनुसार, इन दोनों को एनडीपीएस (NDPS) एक्ट की धारा 27 के अनुसार हिरासत में लिया गया है।
बॉलीवुड पर NCB का शिकंजा
बॉलीवुड अदाकार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मृत्यु मुद्दे में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद से ही एनसीबी लगातार छापेमारी कर रही है। एनसीबी अब तक कई बॉलीवुड स्टार्स से पूछताछ कर चुकी है। हाल ही में एनसीबी के सामने अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) पेश हुए थे, इससे पहले उनकी गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला डेमेट्रिएड्स से भी पूछताछ की थी। ड्रग्स केस में अब तक सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर के नाम सामने आ चुके हैं और एनसीबी सभी का बयान दर्ज कर चुकी है।