Anupama: इस शो ने टीआरपी लिस्ट में नंबर1 पर अपनी स्थान बनाई

Anupama-Anuj Wedding: टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) जब से प्रारम्भ हुआ है तभी से दर्शकों के दिल में बस गया है। इस शो ने टीआरपी लिस्ट में नंबर1 पर अपनी स्थान बनाई हुई है। शो में इस समय अनुपमा-अनुज की विवाह का ट्रैक चल रहा है मगर इसी बीच कुछ ऐसा होने वाला है जिसके बाद अनुपमा विवाह पोस्टपोन करने का निर्णय लेंगी। अनुपमा की मेहंदी में बापूजी जी गिर जाते हैं। जिसके बाद गोपी काका सभी को बापूजी की तबीयत के बारे में सभी को बता देते हैं। बापूजी की तबीयत को देखते हुए अनुपमा अपनी विवाह को पोस्टपोन करने के लिए कहेंगी।
बापूजी को जब होश आता है तो सभी उनके कमरे में भागते हैं। जहां हंसमुख कहते हैं कि वह चाहते हैं अनुपमा की विवाह हो जाए। वहीं अनुपमा विवाह को पोस्टपोन करने के लिए कहती हैं। इस दौरान लीला और वनराज अनुपमा को खरी-खोटी सुनाते हैं और बापूजी की तबीयत खराब होने का उत्तरदायी उन्हें ही बताते हैं। हालांकि बापूजी इस बात पर अड़े रहते हैं कि विवाह के बाद ही वह सर्जरी करवाएंगे।
अनुपमा अपनी बात पर अड़ी रहती हैं कि बापूजी की उपचार से पहले वो विवाह नहीं करेंगी। अनुपमा की ये बात सुनकर हर कोई चौंक जाता है। इस बात को लेकर अनुपमा और बापूजी के बीच बहस चलती रहती है। आखिर में बापूजी सभी को विवाह के लिए मना लेते हैं। अनुपमा भी बापूजी की बात मान लेती है मगर वह वादा लेती है कि वह अपनी हेल्थ पर फोकस करेंगे।
अनुपमा के आने वाले एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाले हैं क्योंकि अनुपमा-अनुज की विवाह और बापूजी की हेल्थ के बीच चीजे अटकी हुई नजर आएंगी। देखना होगा क्या इतनी मुश्किलों के बाद दोनों विवाह के बंधन में बंध पाएंगे या नहीं।