कई विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी के ईमेल प्राप्त ,मचा हंगामा

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक साथ कई विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी के ईमेल प्राप्त होने के बाद हंगामा मच गया है. सूचना के बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड सहित पुलिस टीम विद्यालयों में तहकीकात करने पहुंच गई. हालांकि, अभी तक किसी विद्यालय में बम नहीं मिला है.
वही जिला शिक्षा अफसर नितिन सक्सेना ने बताया कि सागर पब्लिक स्कूल, DPS सहित कई विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी के ईमेल मिले हैं. तत्पश्चात, सुरक्षा एजेंसियां विद्यालयों की तहकीकात तथा ईमेल को वेरिफाई कर रही है. भोपाल के सेंट जोसफ विद्यालय में बम की सूचना के पश्चात् हबीबगंज पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वायड, डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए. बैरोगढ़ चिचली उपस्थित डीपीएस विद्यालय तथा सनखेड़ी उपस्थित सेज विद्यालय में भी बम की समाचार प्राप्त हुई. अभी तक किसी भी विद्यालय में बम नहीं मिला है. पुलिस की टीम विद्यालयों को धमकी के मिले ई-मेल की भी तहकीकात में जुट गई है.
वही राज्य को लेकर एक समाचार सामने आ रही है जिसमे बताया जा रहा कि यूपी के बाद मध्यप्रदेश के भी मदरसों में राष्ट्रगान जरूरी हो सकता है. गृह मंत्री तथा गवर्नमेंट के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने इसके संकेत दिए हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि राष्ट्र का राष्ट्रगान है राष्ट्रगान सब जगह पर जरूरी होना चाहिए. मदरसे में राष्ट्रगान की अनिवार्यता पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बोला कि यह विचारणीय बिंदु है, इस पर विचार किया जा सकता है. धार्मिक स्थल क्या सभी स्थानों पर राष्ट्रगान होना चाहिए. यह राष्ट्र का स्वाभिमान है. दरअसल, उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट ने प्रदेश के मदरसा में सभी विद्यार्थियों तथा अध्यापकों के लिए कक्षाएं आरम्भ करने से पहले राष्ट्रगान गाना जरूरी कर दिया है. यह आदेश 12 मई से लागू कर दिया गया है.