डकैती की योजना बनाते दो स्त्रियों सहित सात लोग गिरफ्तार

सिंघाना के थाना ऑफिसर प्रमोद चौधरी ने बताया कि शनिवार देर रात ग्रामीणों ने सूचना दी कि मंदिर के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी है और उसमें पांच से सात लोग बैठे हुए हैं। लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने उन सभी को यह कहते हुए सुना कि आज इस गांव में डकेती डालनी है। गाड़ी की नंबर प्लेट पर गीली मिट्टी लगाई हुई है। इस सूचना पर पुलिस जाप्ता के साथ डुमोली कलां में पहाड़ी के पास पहुंचे, यहां जिलानी माता मंदिर के पास झाडियों मे उन्हें एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी दिखाई दी। मगर गाड़ी में कोई आदमी नजर नहीं आया। चौधरी के अनुसार पास की झाड़ियों के कुछ लोगों के फुसफुसाने की आवाज सुनाई दी। जब उधर ट्रॉर्च जलाई गई तो वहां उपस्थित पांच पुरुष और दो महिलाऐ अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल पहाड़ी की तरफ भागने लगे। पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की सहायता से दबिश देकर इन सभी को पकड़ा। इनमें से दो आदमी पुलिस की वर्दी पहने हुए थे।
पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से दो देशी कट्टा, नौ जिंदा कारतूस, एक चाइनीज नकली पिस्तौल और धारदार हथियार जब्त किया, साथ ही एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो सभी एक स्थान पर सात-आठ माह रूक कर लूट औ डकैती की वारदातों को अंजाम देते हैं। सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है जिससे इनके रैकेट और पूर्व में किए गए अन्य वारदातों का खुलासा हो सके।