जानिए विपक्ष क्यों कराना चाहता है गैरसैंण में सत्र...

जानिए विपक्ष क्यों कराना चाहता है गैरसैंण में सत्र...


उत्तराखंड गवर्नमेंट जल्द ही विधानसभा शीतकालीन सत्र कराने जा रही है. सत्र से पहले कल विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडुड़ी भूषण ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. जिसमें विपक्ष भी शामिल होगा. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने साफ बोला है कि उनकी मांग है कि शीतकालीन सत्र गैरसेंण में ही आयोजित कराया जाए. उन्होंने बोला कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में गैरसैंण में टेंट में सत्र का आयोजन हो चुका है. कांग्रेस पार्टी गवर्नमेंट गैरसैंण में विधानसभा भवन भी बना चुकी है.

कांग्रेस हमेशा से गैरसैंण में विधानसभा के पक्ष में रही है, कांग्रेस पार्टी की हमेशा मनसा रहेगी कि गैरसैंण में ही विधानसभा के सभी सत्र कराए जाएं. साथ ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बोला कि शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष पूरे जोर शोर के साथ प्रदेश के ज्वलंत मामले उठाएगा, जिस तरह से उत्तराखंड में बड़ा भर्ती घोटाला सामने आया है, गवर्नमेंट ने अच्छा कदम उठाते हुए आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई तो की लेकिन ठोस रिज़ल्ट सामने नहीं आ रहा है. घोटाले में शामिल अधिकांश लोग जमानत से बाहर आ चुके हैं. इस पूरे मुद्दे में ऑफिसरों की पैरवी कमजोर रही है जिसके चलते घोटाले में शामिल लोग कारागार से बाहर आ रहे हैं. इस घोटाले में कोई ठोस रिज़ल्ट नहीं आने से उन बेरोजगार युवाओं के सपनों का क्या होगा. बेरोजगार युवा वर्षों से भर्ती का इन्तजार करते हैं और जब रिज़ल्ट आता है, तो पता चलता है कि भर्ती घोटाले की भेंट चढ़ गई. उन्होंने बोला कि प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है लेकिन गवर्नमेंट द्वारा इसको रोकने के लिए कोई बेहतर काम नहीं किया जा रहा है. सरकारी नौकरियों में स्त्रियों को क्षैतिक आरक्षण लागू किया गया था लेकिन गवर्नमेंट की उच्च न्यायालय में लचर पैरवी किए जाने के चलते स्त्रियों को मिलने वाला क्षैतिज आरक्षण भी समाप्त हो गया है. उन्होंने बोला की कांग्रेस पार्टी की मांग है कि स्त्रियों को क्षैतिज आरक्षण मिलना चाहिए. इन सभी मांगों को लेकर इस बार विधानसभा सत्र में विपक्ष पुरजोर आवाज उठाएगा.

\\