यूपी के कई हिस्सों में गैर कानूनी शराब के ठिकानों पर अंधाधुन्ध छापेमारी

लखनऊ: यूपी में कई जिलों में गैर कानूनी शराब के विरूद्ध प्रशासन ने अभियान चलाया जा रहा है. हाल ही में उत्तर प्रदेश में जहीरीली शराब से हुई लोगों की मृत्यु के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. 21 नवंबर से प्रारम्भ हुए अभियान के दौरान प्रशासन ने छापेमारी में 14,500 लीटर से अधिक गैर कानूनी शराब जब्त की है. इसके अतिरिक्त 7,316 दुकानों का निरीक्षण कर 8 हजार से अधिक सैंपल लिए गए. इसके अतिरिक्त प्रशासन ने 1 लाख 37 हजार लीटर से अधिक लहन नष्ट कर दी है. पुलिस ने 700 से अधिक केस दर्ज किए तो वहीं, 252 लोगों को अरैस्ट भी किया गया.
दो दिसंबर तक चलेगा अभियान
यूपी के गोंडा, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, कानपुर, जालौन, बाराबांकी, उन्नाव समेत कई जिलों में गैर कानूनी शराब के विरूद्ध 21 नवंबर से अभियान प्रारम्भ हुआ और दो दिसंबर तक चलेगा. इन जिलों के विभिन्न हिस्सों में गैर कानूनी शराब के ठिकानों पर अंधाधुन्ध छापेमारी की जा रही है. अपर मुख्य सचिव आबकारी विभाग ने बताया कि यूपी में गैर कानूनी शराब बनाने, उसकी बिक्री और तस्करी के विरूद्ध विशेष सतर्कता अभियान चलाया जाएगा और दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जहरीली शराब से प्रयागराज में हुई थी 6 की मौत
बतादें कि राजधानी लखनऊ के बंथरा में जहरीली शराब से हुई मौतों पर योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की थी. जिसमें पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय को लापरवाही पाए जाने पर निलम्बित कर दिया था. प्रयागराज में पिछले सप्ताह जहरीली शराब पीने से 6 लोगों जान चली गई थी. जानकारी के मुताबिक, सरकारी ठेके से ये शराब बेची जा रही थी. आबकारी विभाग की कम्पलेन पर फूलपुर कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया. अबतक इस मुद्दे में सात लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इनमें ठेका संचालक, उसके परिजन और कर्मचारी शामिल हैं.