जुमे की नमाज को लेकर आगरा पुलिस अलर्ट

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, सीओ छत्ता ने संवेदनशील इलाकों में गश्त कर लोगों से बात की. उन्हें समझाया कि किसी के बहकावे में न आएं.
जुमे की नमाज को लेकर आगरा पुलिस अलर्ट है. शुक्रवार सुबह एसएसपी समेत अन्य ऑफिसरों ने जामा मस्जिद और मिश्रित जनसंख्या वाले इलाकों में पैदल गश्त किया. जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात है. सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई है.
शुक्रवार सुबह एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने फोर्स के साथ संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त की.
जुमे पर कानपुर, प्रयागराज समेत कई जिलों में हुए उपद्रव के बाद से आगरा पुलिस जुमे के दिन विशेष चौकसी बरत रही है. आगरा की शाही जामा मस्जिद और इसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार सुबह एसएसपी सुधीर कुमार, सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा और अन्य ऑफिसरों पैदल गश्त की.
एसएसपी ने क्षेत्रीय लोगों से बात की. उन्होंने कहाकि किसी के बहकावे में न आएं. शांति बनाए रखें. माहौल खराब करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है. सुबह छह बजे से संवदेनशील इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात है.
शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए जामा मस्जिद के पास घुड़सवार पुलिस को भी तैनात किया गया है.
इससे पहले गुरुवार को पुलिस के ऑफिसरों ने मुसलमान समाज और शांति कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मंटोला और शाही जामा मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में गुरुवार देर शाम भी एसएसपी, एसपी सिटी और सीओ आदि ऑफिसरों ने फोर्स के साथ पैदल गश्त की. एसएसपी ने लोगों से अपील की, कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें. लोगों के बहकावे में न आएं.
सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर
सोशल मीडिया औार वाट्स एप ग्रुप के जरिए फेक मैसेज के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी. पुलिस ने साइबर टीमों को एक्टिव कर दिया है. एलआईयू भी एक्टिव है. सोशल मीडिया और वाट्स एप ग्रुपों पर भी क्षेत्रीय लोगों और मुखबिरों के जरिए नजर रखी जा रही है.