यूपी में बड़ा फेरबदल, 10 IAS अफसरों के तबादले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने शासन स्तर पर शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के सोमवार की देर रात तबादले कर दिए। जिन आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं, उनमें संजीव मित्तल और अरविंद कुमार सहित 10 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के नाम शामिल हैं। सरकार ने इनकी जिम्मेदारी में बदलाव किया है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव आलोक कुमार की जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन्हें सचिव मुख्यमंत्री के साथ व्यावसायिक शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
यूपी में 10 आईएएस अफसरों के तबादले
दरअसल, यूपी प्रशासनिक स्तर पर हुए फेरबदल में अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल को एसीएस वाणिज्यकर बनाया गया है। वहीं अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार को एसीएस औद्योगिक विकास की जिम्मेदारी मिली है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
-अरविंद कुमार एसीएस औद्योगिक विकास
-राधा एस चौहान एसीएस वित्त बनी
-संजीव मित्तल को वित्त विभाग से हटाया गया
-संजीव मित्तल एसीएस वाणिज्यकर बने
-रजनीश दुबे एसीएस नगर विकास बने
-दीपक कुमार से नगर विकास हटा
-प्रमुख सचिव आवास बने रहेंगे दीपक कुमार
-आलोक कुमार प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा बने
-चीफ सेक्रेटरी को आईआईडीसी का भी चार्ज
-आलोक सिन्हा से वाणिज्यकर विभाग हटा
-एम देवराज बिजली के नए चेयरमैन बने
-एम देवराज प्रमुख सचिव ऊर्जा भी बने रहेंगे
-आलोक कुमार तृतीय सचिव तकनीकी शिक्षा
मुख्यमंत्री के सचिव हैं आलोक कुमार तृतीय
मुख्यमंत्री के सचिव आलोक कुमार की जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन्हें सचिव मुख्यमंत्री के साथ व्यावसायिक शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।