पहलवान बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट 7 नहीं बल्कि लेंगे 8 फेरे

भिवानीः द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित महाबीर फोगाट की तीसरी बेटी एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान संगीता फोगाट और अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया की विवाह की रस्में प्रारम्भ हो गई हैं और दोनों पहलवान 25 नवंबर को परिणय सुत्र में बंधेंगे। विवाह में दोनों सात नहीं बल्कि आठ फेरे लेंगे।
20 बारातियों की मौजूदगी में होगी संगीता की शादी
विवाह कार्यक्रम सादगीपूर्ण माहौल में बलाली गांव में ही समापन होगा। कार्यक्रम में कोई नामी शख़्सियत भी नहीं पहुंचेगी और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी ही में विवाह समापन होगी। बजरंग 20 बरातियों के साथ संगीता फोगाट से शादी करने पहुंचेंगे। दोनों ही परिवारों से करीब 50 लोग विवाह कार्यक्रम में भाग लेंगे।
24 नवंबर को मेहंदी की रस्म
परिजनों के अनुसार बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट केवल एक रुपए में विवाह करेंगे। उन्होंने बताया कि विवाह में सात नहीं आठ फेरे लिए जाएंगे और 8वां फेरा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नाम का होगा। संगीता के भाई राहुल फोगाट ने बताया कि शनिवार रात को बलाली स्थित घर पर ही बान की रस्म अदा की गई। कार्यक्रम में शामिल होने संगीता की बड़ी बहन एवं दंगल गर्ल गीता फोगाट भी पहुंचीं। उनके अतिरिक्त केवल परिवार के मेम्बर ही उपस्थित रहे। राहुल ने बताया कि रविवार को महिला संगीत का आयोजन किया गया और 24 नवंबर को मेहंदी की रस्म अदा की जाएगी।
किसी सेलिब्रिटी को नहीं भेजा न्यौता
उन्होंने बताया कि विवाह बिल्कुल सादगी से समापन होगी और परिवार स्तर के कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बताया कि विवाह के लिए किसी भी सेलिब्रेटी या दिग्गज शख़्सियत को निमंत्रण नहीं भेजा गया है। संगीता के पिता महाबीर फोगाट का बोलना है कि दोनों परिवारों की रजामंदी से सगाई पहले ही कर दी गई थी और दोनों परिवारों ने मिलकर सादगीपूर्ण ढंग से विवाह कार्यक्रम करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बेटी गीता और बबीता फोगाट ने भी अपनी विवाह में आठ फेरे लिए थे, आठवां फेरा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बेटी को खिलाओ के अनुसार था और उनकी तीसरी बेटी संगीता भी इस परंपरा को बरकरार रखेगी और बजरंग के साथ आठ फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधेगी।