T20 World Cup : लुंगी एनगिडी ने भारत के टॉप ऑर्डर की उड़ाई धज्जियां

दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना तीसरा मुकाबला खेलने उतरी भारतीय टीम की आरंभ अच्छी नहीं रही. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इण्डिया के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में जारी वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के विरूद्ध घुटने टेक दिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने स्पिनर तबरेज शम्सी की स्थान तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को टीम में रखा है. हालांकि मार्को येनसन को शम्सी के जगह पर शामिल करने की भी चर्चा हुई थी, लेकिन आखिर में टीम ने लुंगी एनगिडी को आखिरी एकादश में स्थान दी और उन्होंने टीम मैनेजमेंट के निर्णय को ठीक साबित किया.
पारी के पांवचें ओवर में कप्तान तेम्बा बावुमा ने उन्हें गेंद थमाई और अपने पहले ही ओवर में उन्होंने हिंदुस्तान के सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने रोहित शर्मा (15) को पवेलियन भेजा और अंतिम गेंद पर खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को कैच आउट करवाया. अपने अगले ओवर में एनगिडी ने बहुत बढ़िया फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली को आउट करके हिंदुस्तान को बड़ा झटका दिया. कोहली 12 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए. अगले ओवर में नॉर्खिया ने दीपक हुड्डा को पवेलियन भेजा.
अपने तीसरे ओवर में लुंगी एनगिडी ने हार्दिक पांड्या को आउट करके हिंदुस्तान को पांचवां झटका दिया. हार्दिक 3 गेंद में दो रन ही बना सके. एनरिक ने 3 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटक लिए हैं. बता दें कि लुंगी एनगिडी का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ये पहला मैच है और यहां पर उन्होंने धमाल मचा दिया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने न्यूजीलैंड के विरूद्ध वॉर्म अप मैच खेला था, लेकिन कोई विकेट नहीं मिला था.