रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड

Rohit Sharma T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 में अपना तीसरा मुकाबला टीम इण्डिया साउथ अफ्रीका के विरूद्ध खेलने उतरी है. इस मैच में उतरते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह टी20 वर्ल्ड कप में अब यह उपलब्धि हासिल करने वाले नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने टीम इण्डिया के लिए 2007 से 2022 तक सभी टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं. यानी वह इस बार 8वां टी20 वर्ल्ड कप और ओवरऑल 10वां वर्ल्ड कप (दो वनडे वर्ल्ड कप) खेल रहे हैं. साउथ अफ्रीका के विरूद्ध उन्होंने 14 गेंदों पर 15 रन बनाए.

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के विरूद्ध उतरते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के पूर्व ओपनर और कप्तान तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ा है. रोहित का टी20 वर्ल्ड कप में यह 36वां मुकाबला है. पहली बार ऐसा मौका है जब रोहित शर्मा किसी आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इण्डिया की कप्तानी भी कर रहे हैं. रोहित शर्मा को पिछले वर्ष विराट कोहली के इस्तीफे के बाद टीम इण्डिया का नियमित कप्तान नियुक्त किया गया था.

T20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक मैच खेलने वाले प्लेयर

  1. रोहित शर्मा (भारत)- 36
  2. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)- 35
  3. ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज)- 34
  4. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)- 34
  5. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)- 34

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप की यदि बात करें तो भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में पाक को 4 विकेट से हराकर विजयी आगाज किया था. इसके बाद टीम को दूसरे मैच में नीदरलैंड के विरूद्ध 56 रनों से जीत मिली. भारतीय टीम ग्रुप 1 में साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, नीदरलैंड और बांग्लादेश के साथ उपस्थित है. इस बार टीम इण्डिया ने जिस तरह आरंभ की है सभी फैंस को आशा है टीम 15 वर्ष के इन्तजार को समाप्त करेगी. हिंदुस्तान ने पहला टी20 वर्ल्ड कप जो 2007 में खेला गया था उसे एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था.