ओवैसी तेजस्वी के बयान पर भड़के

ओवैसी तेजस्वी के बयान पर भड़के

बिहार की गोपालगंज और मोकामा सीट पर उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोर-शोर से चल रहा है. वोटिंग 3 नवंबर को होनी है. इसे लेकर शुक्रवार को आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गोपालगंज पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमला बोलने के साथ ही AIMIM को भी निशाने पर लिया. ओवैसी की AIMIM पार्टी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने बोला कि यह भाजपा की बी पार्टी है. 

‘नीतीश कुमार ने आरजेडी को गाली दी, फिर…’

तेजस्वी यादव के इस बयान पर पलटवार करते हुए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “नीतीश कुमार कितनी बार भाजपा के साथ सीएम बने, लेकिन आपने (RJD) उन्हें गले लगा लिया. नीतीश कुमार ने आरजेडी को गाली दी, फिर भाजपा में गए और वापस आरजेडी को गले लगा दिया, तो आरजेडी तो स्वयं नीचे स्तर की राजनीति कर रही है.” 

गोपालगंज उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग

गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी और 6 नवंबर को नतीजे आएंगे. इस उपचुनाव में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने भी अपने उम्मीदवार के रूप में अब्दुल सलाम को उतारा है. समाचार यह भी है कि ओवैसी के छोटे भाई और AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी भी जल्द ही चुनाव प्रचार करने के लिए गोपालगंज आ सकते हैं. 

गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव से AIMIM को उम्मीदें

गौरतलब है कि गोपालगंज में सीधा मुकाबला भाजपा और आरजेडी के बीच बताया जा रहा है. भाजपा से कुसुम देवी प्रत्याशी हैं, जबकि आरजेडी ने मोहन गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, इस उपचुनाव से इस बार AIMIM को भी काफी उम्मीदें हैं. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में AIMIM  ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया था. सीमांचल के मुसलमान बाहुल्य क्षेत्रों में अपना झंडा गाड़ा था. बोला ये भी जाता है कि सीमांचल के नतीजे ने ही आरजेडी को सत्ता से दूर किया था. 

पिछले चार चुनाव से भाजपा ने अपना झंडा बुलंद रखा है

गोपालगंज में AIMIM के उम्मीदवार उताने के पीछ की बड़ी वजह यहां की मुसलमान जनसंख्या है. गोपालगंज में सबसे अधिक मुसलमान वोटर हैं, जिनकी संख्या करीब 65 हजार है. वहीं, गोपालगंज में पिछले चार चुनाव से भाजपा ने अपना झंडा बुलंद रखा है. भाजपा के सुभाष सिंह यहां से लगातार जीतते रहे हैं. उनके मृत्यु के बाद ही ये सीट खाली हुई और उपचुनाव हो रहा है. भाजपा ने उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाया है. यहां आरजेडी ने अपना प्रत्याशी महागठबंधन की ओर से उतारा है.