10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे कल होंगे घोषित

Chhattisgarh Board Result 2022: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं (Board Exam) के रिजल्ट का इन्तजार समाप्त होने वाला है। दरअसल शनिवार, 14 मई को 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं के नतीजे जारी किए जा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मुताबिक शनिवार को दोपहर 12 बजे रिज़ल्ट घोषित किया जाएगा। इसी के साथ 10वीं और 12वीं के लाखों विद्यार्थी परीक्षा रिज़ल्ट मंडल की वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in और https://results.cg.nic.in पर जाक चेक कर सकेंगे।
शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम रिजल्ट घोषित करेंगे बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कापियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है। कंप्यूटर पर बच्चों के मास्क दर्ज कर विद्यार्थियों का रिजल्ट भी तैयार कर लिया गया है। बस रिजल्ट जारी करने की फाइनल डेट की घोषणा बाकी थी वो भी आज घोषणा कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कल माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभा गृह में शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम रिजल्ट घोषित करेंगे। रिजल्ट घोषित होने के बाद मंडल की बेबसाइट पर रिज़ल्ट जारी कर दिया जाएगा।
साढ़े 6 लाख विद्यार्थियों को है परीक्षा रिज़ल्ट का इंतजार उल्लेखनीय है कि 2021-22 शैक्षणिक सत्र में 12 वीं में 2 लाख 93 हजार 425 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमे से 2 लाख 89 हजार 808 परीक्षार्थी नियमित है और 3 हजार 617 प्राइवेट परीक्षार्थी है। वहीं 10 वीं बोर्ड की बात करें तो प्रदेशभर में 3 लाख 80 हजार 27 परीक्षार्थी दर्ज़ है। इनमे से 3 लाख 77 हजार 667 नियमित और दो हजार 360 प्राइवेट परीक्षार्थी दर्ज़ है। पूरे प्रदेश में रायपुर जिले से सर्वाधिक विद्यार्थियों ने 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए है। इनकी संख्या कुल संख्या करीब 55 हजार है।