महिलाये नैचुरल हेयर पाने के लिए घरेलु नुक्से अपनाएं

दुनिया की हर स्त्री चाहती है कि उसके बाल अच्छे, लंबे और घने हो. ऐसे में इसके लिए वह अपने बालों पर तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं और पार्लर भी जाती है और स्पा भी कराती हैं. हालाँकि पार्लर में इस्तेमाल होने वाले उत्पादों में ऐसे केमिकल होते हैं जो आपके बालों के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. वैसे आप घर पर मौजूद वस्तुओं के साथ ही स्पा कर सकते हैं. कैसे वह हम आपको बताते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ घरेलू नुस्खे जिनका इस्तेमाल आप हेयर स्पा के लिए कर सकते हैं.
चावल, नारियल का दूध और एलोवेरा जेल- चावल के पानी को आप अपने बालों में हेयर स्पा की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जी दरअसल चावल का पानी, एलोवेरा जेल, नारियल का दूध, गुलाब जल और ग्लिसरीन मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. उसके बाद इसे बालों में इस्तेमाल करें. वैसे आप केले को मैश भी कर सकते हैं और मिश्रण में मिला सकते हैं.
उपयोग कैसे करें- आप इसे बालों पर क्रीम लगा सकते हैं. क्रीम को बालों की जड़ों में लगाएं और फिर आप इस पेस्ट को बालों में लगाएं और हल्के हाथों से बालों में मसाज करें. इस पेस्ट को बालों में 30 मिनट के लिए लगाएं. जब भी आप इस पेस्ट को अपने बालों में इस्तेमाल करें तो अपने बालों में कंघी करते रहें. ऐसा करने से आपके बाल चमकदार और सुलझे रहेंगे.
गर्म पानी के तौलिये का प्रयोग करें- यदि आप लंबे समय के बाद हेयर स्पा करती हैं तो भाप लेने के लिए गर्म पानी के तौलिये का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए एक तौलिये को गर्म पानी में भिगोएँ और फिर उसके चारों ओर अपने बालों को लपेट लें. 30 मिनट बाद बालों को खोल लें.