अरुणाचल प्रदेश के इस गांव में आग से 143 झुग्गियां जलकर हुईं खाक, वरुण धवन ने बढ़ाया मदद का हाथ

बॉलीवुड के बहुत से सितारे फिल्मों और निजी जिंदगी के अलावा सामाजिक काम करने की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं। यह सितारे गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने की लिए जाने जाते हैं। इन दिनों अभिनेता वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल गांव के गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने की वजह से चर्चा में हैं।
दरअसल हाल ही अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के एक गांव में दर्दनाक घटना हुई। यहां आग की चपेट में आने से पांच साल की एक बच्ची समेत दो व्यक्तियों की जलकर मौत हो गई। वहीं 143 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। ऐसे में वरुण धवन और नताशा दलाल ने गांव के लोगों को आर्थिक मदद देने का फैसला किया है। और इन दोनों ने गांव के लोगों के कल्याण के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद की है।
इस बात की जानकारी Dipro Ziro नाम के ट्विटर हैंडल ने दी है। ट्विटर हैंडल ने वरुण धवन और नताशा दलाल की तीन तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में यह दोनों लोअर सुबनसिरी जिले की उपायुक्त सोमचा लोवांग के साथ दिखाई दे रहे हैं। Dipro Ziro ट्विटर हैंडल ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'वरुण धवन और नताशा दलाल ने अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के लाजू सर्कल के लोंगलियांग गांव के पीड़ितों को राहत सहायता के रूप में एक लाख रुपये दान किए हैं।'
ट्वीट में आगे लिखा, 'वरुण धवन फरवरी से Ziro में रह रहे हैं और अपनी आगामी फिल्म 'भेड़िया' की शूटिंग कर रहे हैं।' सोशल मीडिया पर Dipro Ziro का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। वरुण धवन के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इस ट्वीट तो पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अभिनेता के इस काम की तारीफ भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के लोंगलियांग गांव में हाल ही में आग लग गई थी। गांव के दूर होने की वजह से कोई दमकल की गाड़ी नहीं जा सकी।
वहीं बात करें वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' की तो इस फिल्म की शूटिंग अभी अरुणाचल प्रदेश में चल रही हैं। फिल्म 'भेड़िया' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ अभिनेत्री कृति सेनन और अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिका में नजर आएगे। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म को अगले साल अप्रैल में रिलीज किया जा सकता है। इसके अलावा वरुण धवन फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, नीतू कपूर भी अहम रोल प्ले करेंगी। फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं। साथ ही वो शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रणभूमि’ में जान्हवी कपूर के साथ दिखाई देंगे।