विलेन का किरदार भी बखूबी निभा चुके हैं बॉलीवुड के ये रोमांटिक हीरो

विलेन का किरदार भी बखूबी निभा चुके हैं बॉलीवुड के ये रोमांटिक हीरो

बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार उपस्थित हैं, जो अपने दमदार एक्टिंग के लिए लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. इंडस्ट्री में उपस्थित कई अदाकार अपनी रोमांटिक छवि के लिए काफी प्रसिद्ध हैं. अक्सर बतौर हीरो नजर आने वाले यह कलाकार कई बार अपनी छवि के उल्टा भूमिका निभाते भी नजर आए हैं. इन कलाकारों ने बतौर रोमांटिक हीरो जितनी लोकप्रियता हासिल की. विलेन के भूमिका में भी उतनी ही वाहवाही लूटी है. तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ हीरो के बारे में-

रणवीर सिंह

बैंड बाजा बारात, लेडीज वर्सेस रिक्की बहल जैसी फिल्मों में कई अभिनेत्रियों संग इश्क लड़ा चुके अदाकार रणवीर सिंह नकारात्मक भूमिका में भी खूब लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं. फिल्म पद्मावत में अदाकार ने अलाउद्दीन खिलजी के भूमिका से सभी को दंग कर दिया था.

शाहरुख खान 

बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख खान ने अपने करियर में कई रोमांटिक भूमिका निभाए हैं, लेकिन फिल्म बाजीगर, डर और अंजाम जैसी फिल्मों में बतौर विलन अदाकार को देख फैंस की रूह कांप गई थी.

संजय दत्त

रॉकी, साजन जैसी कई फिल्मों में इश्क लड़ा चुके अदाकार संजय दत्त इन दिनों अपनी नकारात्मक छवि को लेकर इंडस्ट्री में काफी चर्चा में हैं. अग्निपथ, वास्तव, केजीएफ समेत कई फिल्मों में नकारात्मक भूमिका निभाकर संजय दत्त लोगों की वाहवाही डकैती चुके हैं.

अक्षय कुमार

इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अदाकार अक्षय कुमार पर्दे पर कई अभिनेत्रियों संग रोमांस करते नजर आ चुके हैं. लेकिन फिल्म अजनबी और खाकी में उनके नकारात्मक किरदारों ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था