सिनेमाई परदे पर पाकिस्तान से हारा भारत

सिनेमाई परदे पर पाकिस्तान से हारा भारत

रीमेक के दौर में पाक भी अब पीछे नहीं रहा है. पाकिस्तानी फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कारोबार से भारतीय सितारों की फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टलों के अनुसार पाकिस्तानी फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट ने पाक फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास का सबसे बड़ा रिकार्ड बना दिया है. कभी हिन्दी फिल्मों में बतौर हीरो काम कर चुके पाकिस्तानी सुपर स्टार फवाद खान स्टारर ये फिल्म पाक के इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार करने में कामयाबी प्राप्त कर ली है. पाक के अतिरिक्त अमेरिका, ब्रिटेन और यूएई जैसे राष्ट्रों में फिल्म ने तगड़ा कारोबार किया है. बिलाल लशारी के निर्देशन में बनी द लीजेंड ऑफ मौला जट को पाक की सबसे महंगी फिल्म भी बताया जा रहा है.

राम सेतु और थैंक गॉड को पछाड़ा
शायद ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी पाकिस्तानी फिल्म ने भारतीय फिल्मों को पछाड़ दिया हो. द लीजेंड ऑफ मौला जट ने दीपावली के मौके पर रिलीज हुई फिल्में राम सेतु और थैंक गॉड को यूएस और यूके के बॉक्स ऑफिस पर पटखनी दे दी है. उल्लेखनीय है कि मौला जट को दोनों राष्ट्रों में राम सेतु और थैंक गॉड की तुलना में कम स्क्रीन्स मिली थी फिर भी इसने अपने प्रदर्शन से राम सेतु और थैंक गॉड को पीछे छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि अब यूएस और यूके में राम सेतु और थैंक गॉड की स्क्रीन्स में कमी करके मौला जट को अधिक स्क्रीन्स दी जा रही हैं. एक पाकिस्तानी फिल्म के लिए भारतीय फिल्मों को पछाडऩा अपने आप में बड़ी उपलब्धि है.

बिलाल लशारी के निर्देशन में बनी द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट 1979 में रिलीज हुई कल्ट क्लासिक फिल्म मौला जट्ट की रीमेक है. इस फिल्म में फवाद खान और माहिरा खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं, जबकि हमजा अली अब्बासी सपोर्टिंग रोल में हैं. ज्ञातव्य हैकि मौला जट्ट के नायक फवाद खान कुछ सालों तक भारतीय सिनेमा में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाने में सफल हो चुके हैं. उन्होंने करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल,कपूर एंड संस और सोनम कपूर के साथ खूबसूरत नामक फिल्मों में काम किया है. वहीं बात करें माहिरा खान की तो वह राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी फरहान अख्तर द्वारा निर्मित और शाहरुख अभिनीत रईस में शाहरुख खान की प्रेमिका के भूमिका में नजर आ चुकी हैं.