अभिनेता पवन सिंह पर पत्नी ने लगाया ये आरोप

अभिनेता पवन सिंह पर पत्नी ने लगाया ये आरोप

भोजपुरी फिल्मों के अदाकार पवन सिंह के विरूद्ध बलिया की एक न्यायालय में भरण-पोषण का केस पंजीकृत करने के बाद अब उनकी पत्‍नी ज्योति सिंह ने मानसिक उत्पीड़न और गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए बोला है कि पवन सिंह ने उसे खुदकुशी करने के लिए उकसाया था.

बलिया (उप्र). भोजपुरी फिल्मों के अदाकार पवन सिंह के विरूद्ध बलिया की एक न्यायालय में भरण-पोषण का केस पंजीकृत करने के बाद अब उनकी पत्‍नी ज्योति सिंह ने मानसिक उत्पीड़न और गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए बोला है कि पवन सिंह ने उसे खुदकुशी करने के लिए उकसाया था.
ज्योति सिंह ने इस मुद्दे में पुलिस ऑफिसरों को शिकायती पत्र भेजा है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को इस तरह की कम्पलेन मिलने की पुष्टि की. बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने पीटीआई- को बताया कि ज्योति सिंह का शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है और पुलिस मुद्दे की जांच कर रही है.
इस मुद्दे में पवन सिंह से उनके मोबाइल नंबर पर टेलीफोन करके उनका पक्ष जानने का कोशिश किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
भोजपुरी फिल्म अदाकार पवन सिंह की पत्नी और बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के मिड्ढ़ी मोहल्ले की रहने वाली ज्योति सिंह ने पुलिस ऑफिसरों को भेजे गये शिकायती पत्र में बोला है कि उनका शादी छह मार्च, 2018 को भोजपुरी फिल्म अदाकार पवन सिंह के साथ जिले के चितबड़ागांव के एक होटल में हुआ था.

विवाह के कुछ दिन बाद ही पवन सिंह के साथ ही उसकी सास प्रतिमा देवी और ननद उसे कम सुंदर होने और बराबरी के स्तर का न होने का ताना मारने लगीं.
ज्‍योति ने यह भी आरोप लगाया कि सास ने उसे मायके से मिले लगभग 50 लाख रुपये अपने पास रख लिया और इसके बाद रोजाना उसके साथ गाली गलौज किया जाने लगा. उन्होंने आरोप लगाया कि तरह-तरह से प्रताड़ित करने के साथ ही उन्हें खुदकुशी करने के लिए उकसाया जाने लगा.
शिकायती पत्र के अनुसार जब वह गर्भवती हो गईं तो उसे विटामिन की दवा बताकर गर्भ गिराने वाली दवा खिलाई गई, जिससे उसका गर्भपात हो गया. उन्होंने बोला कि उनके पति शराब पीकर गाली गलौज और हाथापाई करने लगे तथा उसे खुदकुशी करने के लिए उकसाने लगे.
ज्योति ने बोला कि उससे मर्सिडीज कार की मांग की जाने लगी. अदाकार पवन सिंह ने उसे शांति से रहने की ताकीद की और ऐसा न करने पर उसका हाल भी पूर्व पत्नी नीलम की भांति करने की धमकी दी. उन्होंने पति पवन सिंह पर मानसिक उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया है.

ज्योति सिंह ने शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि पवन सिंह की पूर्व पत्नी नीलम ने खुदकुशी नहीं की थी लेकिन मीडिया द्वारा पैसे के असर में इसे खुदकुशी दिखाया गया.
ज्योति सिंह ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से वार्ता में स्‍वीकार किया कि उसने पुलिस ऑफिसरों को शिकायती पत्र प्रेषित किया है और उसके पास शिकायतों के सभी साक्ष्य मौजूद हैं. वह उपयुक्त समय पर इसे सार्वजनिक करेगी.
उल्लेखनीय है कि ज्योति सिंह ने बलिया के परिवार कोर्ट में पवन सिंह के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के भीतर भरण-पोषण के लिए गत 22 अप्रैल 2022 को एक केस पंजीकृत किया है, जिस पर न्यायालय ने पवन सिंह को पांच नवंबर को तलब करते हुए अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है.
ज्‍योति सिंह के अधिवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी थी. अधिवक्ता पीयूष सिंह ने बताया कि ज्योति सिंह ने बलिया के परिवार कोर्ट में भोजपुरी फिल्म अदाकार पवन सिंह के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के भीतर भरण-पोषण के लिए 22 अप्रैल 2022 को एक केस पंजीकृत किया है.
उन्होंने बताया कि इस मुकदमे में परिवार कोर्ट की न्यायाधीश रागिनी सिंह ने पवन सिंह को पांच नवंबर को न्यायालय में पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिये नोटिस जारी किया है.
उन्होंने बताया कि गत 22 अप्रैल को केस दाखिल होने के बाद न्यायालय ने गत दो जून को पवन सिंह को प्रस्तुत होने के लिये नोटिस जारी किया, लेकिन वह निर्धारित तिथि पर न्यायालय में मौजूद नहीं हुए.

अधिवक्ता ने बताया कि इसके बाद पवन सिंह को गत सात जुलाई तथा एक अगस्त को नोटिस जारी हुआ, इसके बाद भी वह न्यायालय में मौजूद नहीं हुए. उन्होंने बताया कि अब चौथी बार न्यायालय ने पांच नवंबर की तारीख तय की है.
गौरतलब है कि बिहार के आरा जिले के निवासी करीब 36 वर्षीय पवन सिंह भोजपुरी फिल्‍मों के अदाकार और गायक हैं. साल 2014 में लॉलीपॉप लागेलू भोजपुरी गाने से सिंह को प्रसिद्धि मिली और बाद में उन्हें भोजपुरी सिनेमा में बतौर अदाकार बहुत ख्याति मिली.
उनको कई अवार्ड मिले हैं. साल 2014 में पवन सिंह की पहली विवाह नीलम सिंह से हुई थी और मार्च 2015 में नीलम ने अपने घर में खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद साल 2018 में पवन की दूसरी विवाह ज्योति सिंह से हुई.