भारतीय स्टेट बैंक में है खाता तो बैंक ने दी ये अहम जानकारी

State Bank of India, भारतीय स्टेट बैंक YONO App: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने खाताधारकों को एक अहम सूचना दी है. बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट कर जानकारी दी है कि एसबीआई अपने इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म को अपग्रेड कर रहा है इस वजह से इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंक एप्लीकेशन YONO को प्रयोग करने में परेशानी आ सकती है.
बैंक ने ट्वीट में बोला है कि 22 नवंबर 2020 को ग्राहकों को ऑनलाइलन ट्रांजेक्शन के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ट्वीट में बोला गया है कि औनलाइन बैंकिंग एक्सपीरियंस और अधिक बेहतर करने के लिए बैंक अपने इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म को अपग्रेड कर रहा है. ग्राहकों को INB/YONO/YONO लाइट का इस्तेमाल करते समय कुछ असुविधाएं हो सकती हैं.’
ऐसे में इस कार्य को करने के दौरान इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंक एप्लीकेशन YONO के अतिरिक्त YONO लाइट के संचालन में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. या फिर ये सभी सर्विस रुक-रुककर चल सकती हैं. बैंक ने इसके लिए ग्राहकों से खेद भी जताया है.
बैंक द्वारा यह जानकारी इसलिए साझा की गई है ताकि ग्राहक इस टाइम पीरियड के दौरान INB/YONO/YONO लाइट के प्रयोग के दौरान होने वाली कठिनाई के दौरान सब्र रख सकें और बेवजह परेशान न हों.
बता दें कि हाल में बैंक ने अपने 42 करोड़ से अधिक ग्राहकों को बड़ी सुविधा दी है. इस सुविधा के अनुसार ग्राहक अब अपनी चेकबुक किसी भी एड्रैस पर मंगा सकते हैं. इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग सेवा का सहारा लेना होगा.